Mission Majnu movie review in Hindi

 Mission Majnu सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की एक्शन ड्रामा थ्रिलर मूवी है। सिद्धार्थ ने इस मूवी मे रॉ एजेंट का रोल किया है जिसका नाम अमनदीप है जो पाकिस्तान मेें रह के हिन्दुस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। इसी बीच हिन्दुस्तान को इंटेल मिलती है कि पाकिस्तान किसी गुप्त स्थान पे न्युक्लियर टेस्ट कर रहा है। इस मूवी मे आपको ये देखने को मिलेगा की कैसे अमनदीप अपनी समझदारी से सारी इन्फॉर्मेशन का पता लगा के हिन्दुस्तान को भेजता है और न्युक्लियर टेस्ट को रोकने मे सफल होता है। इस मूवी मे सिद्धार्थ का मैसेज है कि जंग हथियारों से नहीं इंटेलिजेंस से जीती जाती है। इस मूवी की कहानी बहुत अच्छी है। स्क्रीनप्ले और बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतर है। मूवी मे अमनदीप और नसरीन (रश्मिका) की प्रेम कहानी💖को भी दिखाया गया है जो आपको लास्ट मे इमोशनल कर सकता है। अगर आपको स्पाई एजेंट वाली मूवी अच्छी लगती है तो इसे आप जरुर पसन्द करेंगे। इस मूवी को आप हिन्दी भाषा मे NETFLIX पे देख सकते हैं।

0 Comments