Chor Nikal Ke Bhaga movie review in Hindi

 इस फिल्म मे यामी गौतम और सन्नी कौशल लीड रोल मे हैं | ये एक थ्रिलर फिल्म है जो आपको बोर तो नहीं ही होने देगी | इसमे हाइस्ट और हाईजैकिंग की थीम को लिया गया है | ऐसी कहानियों को देखने का अपना अलग ही मजा होता है | इस कहानी के ट्विस्ट और टर्न लास्ट तक रोमांच बनाए रखती है | कहानी की बात करे तो नेहा ( यामी गौतम ) एक फ्लाइट अटेंडेंट है और फ्लाइट मे उसकी मुलाकात अंकित सेठी  ( सनी कौशल ) से होती है | दोनों मे धीरे धीरे प्यार हो जाता है | अंकित क्या काम करता है ये क्लेयर नहीं हो पाता है | अंकित के एकदम करीब आने के बाद नेहा  को पता चलता है की अंकित मुसीबत मे है और उसे किसी को 20 करोड़ रुपये चुकाने हैं और अंकित के पास पैसे नहीं होते इसलिए वो लोग अंकित को परेशान कर रहे होते हैं | फिर एक दिन  अंकित प्लेन मे हीरो की चोरी करने के प्लान मे नेहा को शामिल कर लेता  है | अब हीरे किसके होते हैं,प्लेन मे क्यूँ होते हैं, किसके पास होते हैं ये सब डीटेल मे देखने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी | 


इन दोनों के हीरे हाथ लगने से पहले ही प्लेन हाई जैक हो जाता है और प्लेन को कहीं और ले जाया जाता है  फिर एक आतंकी को जेल से रिहा करने की डिमांड भी की जाती है | हाईजैकर्स अंकित को बात बात पे बहुत पीटते हैं और लास्ट मे अंकित पे बॉम्ब भी लगा देते हैं | मूवी खत्म होते होते हाईजैकर्स को फ्लाइट कमान्डर द्वारा मार दिया जाता है | फिर जब पुलिस प्लेन मे आती है तो असली फ्लाइट कमान्डर प्लेन मे बेहोश मिलता है और जिसने फ्लाइट कमान्डर बनकर हाईजैकर्स को मारा होता है उसका कोई पता नहीं चलता और मजे की बात तो ये होती है की  हाईजैकर्स के लाश भी गायब होते हैं और हीरे भी | फ्लाइट कमान्डर कौन रहता है ? हाईजैकर्स  कौन होते हैं ? रिहा होने वाले आतंकी का क्या होता है ? हीरे कौन गायब कर देता है ? अंकित सेठी का क्या होता है ये जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी | मूवी ट्विस्ट से भरी पड़ी है | स्क्रीन्प्लै भी बेहतर है | पार्श्व संगीत भी अच्छा है जो रोमांच बढ़ाता है | इन्वेस्टइंग ऑफिसर के रोल मे शरद केलकर और फ्लाइट मार्शल के रोल मे इंद्रनील सेनगुप्ता ने अपनी भूमिकाएं ठीक से निभाई है | शरद का किरदार मूवी मे अहम ट्विस्ट लेकर आता है | आपको मूवी के लास्ट मे जाके सारी क्लेरिटी मिल जाएगी | अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं और यामी गौतम के फैन हैं तो ये मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए | ये मूवी आप NETFLIX पे देख सकते हैं और अगर सब्स्क्रिप्शन न हो तो HDHub4u से डाउनलोड कर सकते हैं |

0 Comments