इस मूवी मे अजय देवगन और तब्बू लीड रोल मे हैं। फिल्म को लेके दर्शकों मे काफी क्रेज है। यह फिल्म कार्थी की साउथ मूवी “कैथी” का हिन्दी रीमेक है। भोला देश भर मे 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने खुद किया है। भोला मे एक्शन सीन्स, सिनेमेटोग्राफी स्क्रीन प्ले बैकग्राउंड म्यूजिक सारे दमदार हैं। फिल्म के वीएफएक्स, डायलाॅग और ऐक्टिंग दर्शकों को पसन्द आ रहीं है। इसमे एक्शन के साथ इमोशन भी देखने को मिला है। कहानी की बात करें तो वही कैथी से मिलती जुलती है कि भोला (अजय देवगन) दस साल बाद जेल से रिहा होके अपने बेटी से मिलने लखनऊ अनाथालय की ओर चल पड़ता है। दूसरी ओर एसपी डायना जोसफ एक बड़े अश्वत्थामा नामक माफिया का ड्रग्स पकड़ के पुलिस थाने मे छुपा देती है और इसी माल के पीछे अश्वत्थामा अपने आदमियों के साथ पुलिस स्टेशन पे हमला कर देता है। आगे आप मूवी मे देखेंगे कि कैसे एसपी पुलिस वालों को बचाती है? कैसे भोला एसपी से मिलता है और कैसे उसका साथ देता है? मूवी बिल्कुल भी बोर नहीं करती।

इसमे थ्रिल भरा हुआ है जो आपको जानने के लिए उत्सुक करती है कि आगे क्या होने वाला है। अगर आपने साउथ की कैथी नहीं देखी तो ये आपके लिए पैसा वसूल मूवी होगी। ये मूवी आप अपने नजदीकी थिएटर मे देख सकते हैं या फिर ओटीटी पे आने का इंतजार कर सकते हैं।
0 Comments