यह एक एक्शन मूवी है जिसमें आयुष्मान खुराना एक एक्शन सुपरस्टार(मानव) का किरदार निभा रहे है। मूवी की कहानी बहुत सरल है। मानव शूटिंग करने एक जगह जाता है जहां पे वहाँ के नेता भूरा सोलंकी का भाई विक्की सोलंकी फोटो खिंचवाने आता है। बहुत देर बिठा के रखने के बाद भी मानव उसके साथ बिना फोटो लिए चला जाता है और विक्की गुस्से मे उसके पीछे जाता है और आगे जाके घेर के काॅलर पड़ लेता है और मानव धक्का देता है तो वो गिर के मर जाता है। मानव डर के मारे लंदन चला जाता है। मूवी मे 2 मिनट का अक्षय कुमार का भी कैमियो है। पूरे मीडिया मे बात फैल जाती है फिर भूरा सोलंकी मानव को मारने उसके पीछे लंदन जाता है। आगे आपको ये देखना है कि क्या भूरा मानव को लंदन मे ढूंढ के मार पाता है या मानव भूरा को समझा पाता है कि उसने जानबूझ के नहीं मारा या मानव ही भूरा को मार देता है। मूवी का स्क्रीनप्ले अच्छा है लेकिन यह मूवी आयुष्मान की बाकी मूवीयों जैसी दमदार नहीं है। यह मूवी देखने लायक है क्यूंकी यह बोर नहीं करती अगर आप यह देखना चाहो तो NETFLIX पे देख सकते हो।
0 Comments