Pathaan movie review in Hindi

 Pathaan बॉलीवुड की देशभक्ति एक्शन मूवी है जिसमें शाहरुख खान पठान के रूप मे लीड रोल मे है जो कि रॉ एजेंट है। विलेन के रोल मे जॉन अब्राहम(जिम)है जो कि एक्स रॉ एजेंट है और अपने पर्सनल वजह से रॉ से बदला लेना चाहता है और इंडिया को बर्बाद करना चाहता है। ये बात पाकिस्तान को पता होती है इसलिए पाकिस्तान जिम को इंडिया को बर्बाद करने का कांट्रैक्ट दे देता है क्यूंकि पाकिस्तान इंडिया द्वारा कश्मीर से आर्टिकल 365 हटाने से आग बबूला रहता है।

दीपिका पादुकोण ISI एजेंट होती है उसका रोल आपको मूवी देखने से ही समझ आएगी क्यूंकि वो कभी पठान के साइड होती है और कभी जिम के साइड। जिम इंडिया पे बायोलॉजीकल अटैक की कोशिश करता है जिसे पठान अपनी इंटेलिजेंस से बड़ी मशक्कत से नाकाम करता है।


 

मूवी मे सलमान खान की भी टाइगर के रूप मे थोड़ी सी रोल है। टाइगर और पठान दोनों साथ साथ दिखते हैं। मूवी मे बहुत सारे मोड़ हैं जिसे जानने के लिए आपको मूवी देखनी पड़ेगी! मूवी की स्टोरी अच्छी है। जॉन अब्राहम ने भी विलेन के रूप मे ठीक ठाक काम किया है। स्क्रीनप्ले भी अच्छा है और टेक्नोलॉजी का भी भरपूर यूज किया गया है । मूवी आपको बोर नहीं होने देगी। मूवी का एंड भी अच्छा है जिसे पैसा वसूल बोल सकते हैं। पाॅलिटिक्स को साइड मे रख के मूवी देखे तो यह फूल इंटरटेनिंग है जो आपको एंड तक देखने पे मजबूर करेगी। यह मूवी आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों मे देख सकते हैं।

0 Comments