नेचुरल स्टार Nani स्टारर दसरा की स्टोरी गोधवारीखानी के वीरापल्ली गाँव की है। जहां लोग शराब बिना अपनी परंपरा का हिस्सा मानते हैं। शराब के बिना उनकी जिंदगी बेहाल रहती है। गाँव कोयला खदान के पास बसा होता है और गाँव के लोग खदान मे काम करते रहते हैं इसलिए उन्हें लगता है कि शराब पीना उनके लिए ज़रुरी है। गाँव मे 3 दोस्त होते हैं - धरनी, सूरी और वेनेला। धरनी और सूरी दोनों को वेनेला से प्यार हो जाता है। धरनी को जब पता चलता है कि सूरी भी वेनेला से प्यार करता है तो वो दोस्त के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे देता है। गाँव मे दो पक्षों के बीच राजनीति भी हो रहीं होती है। मूवी मे आपको देखना है कि किसे अपना प्यार मिलता है? गाँव की राजनीति के वजह से कैसे इन तीनों की जिंदगी बदल जाती है? मूवी मे दोस्ती, प्यार शराब व्यापार, जात-पात, राजनीति का फुल काॅकटेल देखने को मिलेगा। यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म मे नानी का लुक डायलाॅग काॅस्टयूम पुष्पा मूवी से तो वही कोयला खदान के इर्द गिर्द घूमती पूरी मूवी केजीएफ से मिलती जुलती है। जब से साउथ की फ़िल्में हिन्दी डब के साथ रिलीज होके काफी हिट होने लगी है तब से साउथ के सारे सुपरस्टार सोचने लगे हैं कि क्यूँ ना मुझे भी बहती गंगा मे हाथ धो लिया जाए। शायद यही सोच के नानी भी अपनी फिल्म दशहरा हिन्दी भाषा मे रिलीज के साथ साथ कई हिन्दी भाषी शहरो मे प्रमोशन मे लगे हुए हैं। देखते हैं क्या ये मूवी पुष्पा, कांतारा, केजीएफ के जैसे दर्शको पे अपना जादू चला पाती है या नहीं। मूवी मे नानी के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल मे है।
फिल्म की कहानी ठीक ठाक है लेकिन नयी है। मूवी इंटरवल तक अच्छी चलती है और उसके बाद आपको निराश करेगी। स्क्रीन प्ले ड्रामा एक अच्छी कहानी कॉमेडी एक्शन और डायलॉग ना होने के कारण आपकों बोर करेगी। बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छी है। फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ खाश नहीं है। आप इस मूवी का ओटीटी पर आने का इंतजार करें। थिएटर मे जाके देखना वैल्यू फॉर मनी नहीं है?
0 Comments