Rana Naidu एक क्राइम, थ्रिलर और एक्शन वेब सीरीज है जिसके 10 एपिसोड हैं। यह पूरी सीरीज राणा (राणा दग्गूबती) के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक फिक्सर है जिसका काम पैसे लेकर बड़े बड़े अमीरों, सिलेब्रिटीज, पाॅलिटीसियन्स की जिंदगी के परेशानियों को फिक्स करना है। राणा यह काम करने मे माहिर होता है और वो किसी भी तरह साम दाम दंड भेद अपनाकर यह काम करता है। राणा की एक बीवी, दो बच्चे और दो भाई होते हैं जिनका उसके कोई काम से कोई मतलब नहीं होता। राणा और उसके भाईयों की जिंदगी पेचीदा होती हैं और जैसे तैसे चल रहीं होती है। इसी बीच राणा का बाप नागा नायडू (वेंकटेश दग्गूबती) जेल से रिहा हो जाता है। राणा की अपने बाप से बिल्कुल नहीं बनती है। अब दूसरों की लाइफ के प्रॉब्लम को सुलझाने वाला राणा अपनी ही प्रॉब्लम्स से जुझने लगता है। पिता के साथ उसका अतीत जुड़ा होता है जिसका परछाईं भी वह अपनी मौजूदा जिंदगी ने पड़ने नहीं देना चाहता है। राणा का भाई तेज (सुशांत सिंह) स्टंटमैन होता है और वो लड़कों को स्टंट्स सिखाता है वहीं छोटा भाई जाफा (अभिषेक बनर्जी) एक दर्द भरे अतीत के साथ अपनी जिंदगी बिता रहा होता है। राणा की बीवी सुनैना एक जमाने की फेमस हिरोइन हुआ करती थी लेकिन वो सब छोड़ के अब घर और बच्चों को सम्भालती है। राणा और उसकी फैमिली 15 साल पहले बाप के जेल जाने के बाद हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट हो गयी होती है। राणा का बाप नागा नायडू का चरित्र ठीक नहीं होता इस वजह से राणा अपनी माँ की मौत का कारण नागा को समझता होता है और इसलिए वो नागा को देखना नहीं चाहता। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, एपिसोड दर एपिसोड अतीत की सारी बातें सामने आती जाती है। राणा को अपने बाप से खतरा भी महसूस होता रहता है और वह इस वजह से नागा को मारने की प्लानिंग भी कर लेता है ताकि फैमिली पर से नागा का साया हट जाए। एक मिनिस्टर ओ बी महाजन और एक सेलिब्रिटी प्रिंस रेड्डी राणा के सबसे खास क्लाइंट होते हैं और नागा के जेल जाने मे भी प्रिंस और राणा का ही हाथ होता है। सीरीज मे आपको देखना है कि नागा जेल क्यूँ जाता है? राणा और उसके भाइयों की दर्द भरी अतीत की क्या कहानियां है? राणा दग्गूबती का किरदार एकदम डैशिंग हैं तो वही वेंकटेश दग्गूबती ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज मे आपको ड्रग्स,गालियां, अश्लील डायलॉग, सेक्स, बन्दूक, गोलीबारी भरपूर देखने को मिलेगा लेकिन इन सबसे अलग सीरीज की स्टोरी रोमांचक है।सीरीज का पूरा फोकस दोनों बाप बेटे पे ही है। बाकी किरदार मे जाफा की कहानी सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। अभिषेक बनर्जी ने एक दर्द भरे अतीत के साथ जीने वाले एक शराबी लड़के का किरदार अच्छे से निभाया है। सीरीज मे एक चीज छूटती नजर आती है और वह है लारा और श्रीनी की बैकस्टोरी जो कि राणा के फिक्सिंग के काम मे शुरू से अंत तक राणा का साथ दे रहे होते हैं। लेकिन मेकर्स ने इन दोनों पे बिलकुल ही ध्यान नहीं दिया। बाकी पूरी स्टोरी दमदार है जो आपको शुरू से अंत तक बोर नहीं करती और मेरी सलाह होगी कि यह सीरीज अकेले ही देखे क्यूंकि इसमे अश्लीलता का फुल तड़का लगाया गया है। आप यह सीरीज देखना चाहे तो यह NETFLIX पे उपलब्ध है।
Rana Naidu एक क्राइम, थ्रिलर और एक्शन वेब सीरीज है जिसके 10 एपिसोड हैं। यह पूरी सीरीज राणा (राणा दग्गूबती) के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक फिक्सर है जिसका काम पैसे लेकर बड़े बड़े अमीरों, सिलेब्रिटीज, पाॅलिटीसियन्स की जिंदगी के परेशानियों को फिक्स करना है। राणा यह काम करने मे माहिर होता है और वो किसी भी तरह साम दाम दंड भेद अपनाकर यह काम करता है। राणा की एक बीवी, दो बच्चे और दो भाई होते हैं जिनका उसके कोई काम से कोई मतलब नहीं होता। राणा और उसके भाईयों की जिंदगी पेचीदा होती हैं और जैसे तैसे चल रहीं होती है। इसी बीच राणा का बाप नागा नायडू (वेंकटेश दग्गूबती) जेल से रिहा हो जाता है। राणा की अपने बाप से बिल्कुल नहीं बनती है। अब दूसरों की लाइफ के प्रॉब्लम को सुलझाने वाला राणा अपनी ही प्रॉब्लम्स से जुझने लगता है। पिता के साथ उसका अतीत जुड़ा होता है जिसका परछाईं भी वह अपनी मौजूदा जिंदगी ने पड़ने नहीं देना चाहता है। राणा का भाई तेज (सुशांत सिंह) स्टंटमैन होता है और वो लड़कों को स्टंट्स सिखाता है वहीं छोटा भाई जाफा (अभिषेक बनर्जी) एक दर्द भरे अतीत के साथ अपनी जिंदगी बिता रहा होता है। राणा की बीवी सुनैना एक जमाने की फेमस हिरोइन हुआ करती थी लेकिन वो सब छोड़ के अब घर और बच्चों को सम्भालती है। राणा और उसकी फैमिली 15 साल पहले बाप के जेल जाने के बाद हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट हो गयी होती है। राणा का बाप नागा नायडू का चरित्र ठीक नहीं होता इस वजह से राणा अपनी माँ की मौत का कारण नागा को समझता होता है और इसलिए वो नागा को देखना नहीं चाहता। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, एपिसोड दर एपिसोड अतीत की सारी बातें सामने आती जाती है। राणा को अपने बाप से खतरा भी महसूस होता रहता है और वह इस वजह से नागा को मारने की प्लानिंग भी कर लेता है ताकि फैमिली पर से नागा का साया हट जाए। एक मिनिस्टर ओ बी महाजन और एक सेलिब्रिटी प्रिंस रेड्डी राणा के सबसे खास क्लाइंट होते हैं और नागा के जेल जाने मे भी प्रिंस और राणा का ही हाथ होता है।
सीरीज मे आपको देखना है कि नागा जेल क्यूँ जाता है? राणा और उसके भाइयों की दर्द भरी अतीत की क्या कहानियां है? राणा दग्गूबती का किरदार एकदम डैशिंग हैं तो वही वेंकटेश दग्गूबती ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज मे आपको ड्रग्स,गालियां, अश्लील डायलॉग, सेक्स, बन्दूक, गोलीबारी भरपूर देखने को मिलेगा लेकिन इन सबसे अलग सीरीज की स्टोरी रोमांचक है।
सीरीज का पूरा फोकस दोनों बाप बेटे पे ही है। बाकी किरदार मे जाफा की कहानी सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। अभिषेक बनर्जी ने एक दर्द भरे अतीत के साथ जीने वाले एक शराबी लड़के का किरदार अच्छे से निभाया है। सीरीज मे एक चीज छूटती नजर आती है और वह है लारा और श्रीनी की बैकस्टोरी जो कि राणा के फिक्सिंग के काम मे शुरू से अंत तक राणा का साथ दे रहे होते हैं। लेकिन मेकर्स ने इन दोनों पे बिलकुल ही ध्यान नहीं दिया। बाकी पूरी स्टोरी दमदार है जो आपको शुरू से अंत तक बोर नहीं करती और मेरी सलाह होगी कि यह सीरीज अकेले ही देखे क्यूंकि इसमे अश्लीलता का फुल तड़का लगाया गया है।
आप यह सीरीज देखना चाहे तो यह NETFLIX पे उपलब्ध है।

0 Comments